---Advertisement---

NHM बस्तर भर्ती 2025: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 157 कॉन्ट्रैक्ट पदों पर निकली भर्ती, सभी पात्र उम्मीदवार करें आवेदन |

By: Gyanprakash Netam

On: December 4, 2025

---Advertisement---

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर (छ.ग.)

​विज्ञापन क्रमांक 11872 / संविदा भर्ती सूचना 2025


​राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में रिक्त 157 संविदा पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू/दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जाता है।

​पंजीयन तथा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि और समय पर आवेदक को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। किसी भी माध्यम (डाक/कूरियर) से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे।

आवेदन और दस्तावेज सत्यापन की समय-सारिणी (Walk-in Schedule)

  • ​उम्मीदवारों को नीचे दी गई तारीखों पर स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा करना होगा और दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।
  • समय: पंजीयन प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।

आवेदन शुल्क :(Application Fee)

  • आवेदन शुल्क का भुगतान दिए गए QR Code या SBI Collect लिंक के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। रसीद आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है।

    श्रेणी (Category)मानदेय वेतन (≤ 25,000)मानदेय वेतन (> 25,000)
    दिव्यांग/SC/ST/महिला/भूतपूर्व सैनिक100200
    अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)200300
    अनारक्षित संवर्ग (General)300400

    नोट: एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने पर, प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा।

    वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रम (Schedule)

    • आवेदक को पद के अनुसार निर्धारित तिथि पर प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन कराना होगा।
    • ​स्थान: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शांतिनगर वार्ड, नया बस स्टेशन रोड, जगदलपुर, जिला बस्तर, छ.ग.।

    चयन प्रक्रिया का मापदंड (Selection Criteria)

    • ​चयन 100 अंकों की मेरिट सूची पर आधारित होगा:
    • ​शैक्षणिक योग्यता: 65% तक वेटेज (अधिकांश पदों हेतु)।
    • ​कौशल परीक्षा (Skill Test): 20 अंक। इसमें 6 अंक (30%) प्राप्त करना अनिवार्य है।
    • ​अनुभव अंक: अधिकतम 15 अंक (NHM कर्मियों हेतु 3 अंक/वर्ष, अन्य हेतु 2 अंक/वर्ष)।
    • ​कोविड बोनस: 6 माह की निरंतर सेवा पर 10 अंक।

    आवश्यक दस्तावेज (Documents Checklist)

    • आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति (Original) और छायाप्रति (Photocopy) लाना अनिवार्य है:
    • ​10वीं और 12वीं की अंकसूची (जन्म तिथि प्रमाण हेतु)।
    • ​संबंधित पद की डिग्री/डिप्लोमा के सभी वर्षों की अंकसूची।
    • ​संबंधित काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    • ​सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
    • ​छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • ​अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)।
    • ​ऑनलाइन भुगतान की रसीद।
    • ​आधार कार्ड / पहचान पत्र।

    आधिकारिक वेबसाइट लिंक्स

    भर्ती अधिसूचना, योग्यता और अंतिम मेरिट सूची की जानकारी के लिए इन वेबसाइटों को नियमित रूप से देखते रहें:

    विषयसुचना
    Official Website:http://bastar.gov.in
    Official Notification PDF:NHM.pdf
    आवेदन प्रारूप :Applicatio Form.pdf

    Join WhatsApp

    Join Now

    Join Telegram

    Join Now

    Leave a Comment